– सीआईडी सीबी से जालोर हुआ तबादला, 2016 बैंच के आईपीएस
जालोर.राज्य सरकार ने बुधवार देर रात्रि को एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा के 39 पुलिस अफसरों के तबादले किए है। इस सूची में जालोर एसपी श्यामसिंह का पुलिस अधीक्षक 14 वी बटालियन आर.ए.सी. पहाड़ी भरतपुर के कमाडेंट पद पर तबादला कर दिया हैं। जबकि सीआईडी सीबी पुलिस अधीक्षक जयपुर से हर्षवर्धन अग्रवाल को जालोर का नया एसपी बनाया है। एसपी श्यामसिंह 8 जुलाई 2020 को जालोर में पुलिस अधीक्षक के पद पर आये थे, करीब 15 माह तक जिले में कार्यरत रहने के बाद तबादला किया गया है।
पहली बार जिला संभालेंगे अग्रवाल, 2016 बैंच के हैं आईपीएस
जालोर के नए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल 2016 बैंच के आईपीएस अफसर हैं। 29 वर्षीय अग्रवाल मूलतः पश्चिम बंगाल के निवासी है। वे पहली बार पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालेगे। इससे पहले एएसपी ब्यावर, अजमेर दक्षिण में सहायक पुलिस अधीक्षक, राज्यपाल के परीसहाय व सीआईडी सीबी में पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं।
15 माह तक रहे श्यामसिंह
56 वर्षीय श्यामसिंह की आरपीएस से पुलिस की सेवा में भर्ती हुए थे। 22 जनवरी 2020 के दौरान आईपीएस के पदोन्नति हुए। उसके बाद 13 फरवरी 2020 को जयपुर में सीआईडी (सीबी) के एसपी बने। करीब चार माह तक वहां पर कार्यरत रहने के बाद जुलाई 2020 में इनका जालोर में तबादला हुआ था, यहां करीब 15 माह रहे। श्यमासिंह मूलत: नागौर जिले के निवासी हैं।