Wednesday, September 11, 2024
Homeदेशराजस्थाननकल गिरोह के 39 गिरफ्तार: मास्क में डिवाइस, ब्लूटूथ छुपाकर NEET में...

नकल गिरोह के 39 गिरफ्तार: मास्क में डिवाइस, ब्लूटूथ छुपाकर NEET में नकल करवाने का गिरोह पकड़ा, जालोर के भी 4 आरोपी

नीट-एसआई परीक्षा से एक दिन पहले 7 जिलों पुलिस-एसओजी की कार्रवाई

जयपुर. देशभर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट और प्रदेश में एसआई भर्ती से एक दिन पहले शनिवार को पुलिस और एसओजी ने बड़े नकल गिरोहों का पर्दाफाश किया है। एसओजी ने जयपुर सहित 7 जिलों में कार्रवाई करते हुए एसओजी ने 39 छात्रों व युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं जयपुर कमिश्नरेट की प्रतापगनगर पुलिस ने जयपुर और दिल्ली से 10 मुन्नाभाई को पकड़ा है। इस तरह एक ही दिन में नकल गिरोहों से जुड़े 49 आरोपियों को पकड़ा गया। एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जयपुर से 13, सीकर से 12, अजमेर से 7, दौसा से 3, अलवर से दो व भरतपुर-कोटा से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी छात्रों से रुपए लेकर अन्य फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठाने या परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

मेडिकल स्टूडेंट ही डमी अभ्यर्थी बनकर देने वाले थे परीक्षा

IMG 20210912 092855 नकल गिरोह के 39 गिरफ्तार: मास्क में डिवाइस, ब्लूटूथ छुपाकर NEET में नकल करवाने का गिरोह पकड़ा, जालोर के भी 4 आरोपी jalore news

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जयपुर से 13, सीकर से 12, अजमेर से 7, दौसा से 3, अलवर से दो व भरतपुर-कोटा से 1-1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी छात्रों से रुपए लेकर अन्य फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठाने या परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। एसओजी के पास सूचना थी कि प्रदेश में आयोजित होने वाली भर्तियों में फर्जी छात्र और पास कराने के नाम पर लाखों रुपए छात्रों से ऐंठे जा रहे है। ऐसे में 7 जिलों में एकसाथ कार्रवाई की गई। एसओजी ने छात्रों से दस्तावेज भी जब्त किए है। इसमें एडमिट कार्ड, आधार कार्ड व मार्कशीट शामिल हैं। इनके आधार पर भी एसओजी उन छात्रों से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने अपने दस्तावेज दिए हैं। एसओजी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले भी ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया था। अभिभावकों और स्टूडेंट्स से ले रखे थे एडवांस चेक नीट में डमी विद्यार्थियाें काे बिठाकर पास करवाने के मामले में सीकर पुलिस ने भी जयपुर के मानसराेवर से जिस अंतरराज्यीय गिराेह को पकड़ा है, उनमें 4 बीएएमएस तो कुछ बीएससी नर्सिंग कर रहे हैं। एक मेडिकल की दुकान चलाता है। एक ड्राइवर है। अंतरराज्यीय नकल गिराेह के ये आराेपी पहले भी कई एग्जाम में नकल करवा चुके हैं। ये नीट में फर्जी विद्यार्थियाें काे बिठाने की तैयारी कर चुके थे। आराेपियाें ने नीट के स्टूडेंट्स, उनके अभिभावकाें से एडवांस में चेक, रुपए ले रखे थे। नकल के लिए जिस फर्जी विद्यार्थी काे आने वाले वर्ष की परीक्षा में बैठाना चाहते थे उन फर्जी विद्यार्थियाें की फाेटाे काे वास्तविक स्टूडेंट्स की फाेटाे काे कंप्यूटर की सहायता से मिक्स कर देते थे। उसी फाेटाे काे अलग आवेदन पत्र पर लगाते और नए जारी एडमिट कार्ड जारी पर भी लगाते थे। ताकि फर्जी विद्यार्थी काे परीक्षा केंद्र में चेकिंग व कक्ष में वीक्षक काे धाेखा दिया जा सके।

ये सरगना : जयपुर और जालाेर के हैं चार-चार आरोपी

1. दिनेश बाजिया 25 वर्ष पुत्र मदनलाल जाट निवासी अणतपुरा थाना अमरसर जयपुर,

2. रमेश कुमार 23 साल, पुत्र लादूराम विश्नाेई निवासी भालनी थाना बागाेड़ा, जालाेर

3. नरेश कुमार विश्नाेई 23 वर्ष पुत्र गणपतलाल विश्नाेई निवासी भालनी थाना, बागाेड़ा जालाेर। तीनाें अंतरराज्यीय गिराेह के सरगना हैं।

ये सहयोगी गिरफ्तार

वेंकटेश प्रसाद 20 वर्ष पुत्र रामनिवास जाट निवासी पचार, सीकर, दिनेश कुमार 22 वर्ष पुत्र शुभकरण सिंह जाट निवासी जालिमपुरा झुंझुनूं, अशाेक कुमार 19 वर्ष पुत्र देरामा राम विश्नाेई, भालनी, जालाेर, वीरेन्द्र चौधरी 22वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी जारपुरा, कालवाड़ थाना जयपुर, ओमप्रकाश 23 साल पुत्र चेतनराम जाट निवासी डूंडा नागाणा थाना बाड़मेर, हरीश कुमार 22 वर्ष पुत्र करणाराम विश्नाेई निवासी देवड़ा जालौर, अनूप चाैधरी 21 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह जाट निवासी सांगटेड़ा, काेटपुतली जयपुर, राजेन्द्र शर्मा 24 वर्ष पुत्र माेहन शर्मा निवासी गाेविंदगढ़ जयपुर को गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

latest news

आज 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मानसून धीरे-धीरे पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों को भिगो रहा है। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में...

मानसून :अगस्त खत्म होने को है सामान्य से 33% कम बारिश

अगस्त 120 साल में सबसे सूखा: सामान्य से 33% कम बारिश; सितंबर में 10 दिन तक आखिरी मानसून की बारिश होने की संभावना है अगस्त खत्म होने...

Gold Price Today अपडेटेड: 31 अगस्त 2023

Gold Price Today अपडेटेड: 31 अगस्त 2023 भारत में आज सोने की कीमतें 22k के लिए ₹ 5,431 प्रति ग्राम हैं, जबकि 24k के...

जिले में नाबालिग बच्चियों से दुराचार और उनको गर्भवती बनाने के मामले लगातार बढ़ रहे

पाली जिले में नाबालिग बच्चियों से दुराचार और उनको गर्भवती बनाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 15 साल की अनाथ लड़की से एक...

सांचौर का देवासी हत्याकांड • जेल में प्रकाश की साज़िश, मुकेश ने विष्णु से जुटाए शूटर, कई आरोपी हैं इसमें शामिल

25 लाख रुपए देकर हरियाणा से लाए थे शूटर, रैकी करने वाला तगसिंह गिरफ्तार, मुकेश अभी भी फरार सांचौर लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मामले में पुलिस...

पत्नी के चरित्र पर शक बना हत्या का कारण दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार

 पति व चचेरे भाई ने नींद की गोलियां खिलाई, तकिए से मुंह दबा की थी हत्या जालोर 05 अगस्त को बागोड़ा के धुंबड़िया गांव में...

Trending

​​​​​​ जिले में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी

जालोर जिले में 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होने से शहर में कई कॉलोनियों में...

‘आदिपुरुष’ पर हाई कोर्ट ने कहा, फिल्म को पास करना गलती: कोर्ट ने कहा, झूठ के साथ कुरान पर डॉक्यूमेंट्री बनाएं, फिर देखें...

आदिपुरुष इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन फिल्म 'आदिपुरुष' के आपत्तिजनक डायलॉग्स पर सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि...
error: Content is protected !!