– कोयला ठेकेदार से टेम्परेरी परमिशन जारी करने की एवज में 7500 रुपए की ली घूस
सिरोही.सिरोही तहसील कार्यालय में कार्यरत्त कनिष्ठ लिपिक राकेश पुनिया रिश्वत कोयला परिवहन के लिए टीपी जारी करने की एवज में ठेकेदार से 7500 रुपए की रिश्वत लेते सिरोही एसीबी टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी एलडीसी ने एसीबी को बताया कि एक हजार रुपए तहसीलदार व पांच सौ रुपए खुद के लिए मांगे। इस मामले में एसीबी तहसीलदार से भी पूछताछ करेगी। एसीबी के एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पाली जिले के कोलीवाडा सुमेरपुर निवासी हीराराम पुत्र लच्छाराम देवासी व हवाला गली सुमेरपुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र धनराज जैन ने शिकायत की थी कि उन्होंने जावाल निवासी पंकु बाई पत्नी हंसाराम घांची के 1.9800 हेक्टयर खेत में अंग्रेजी बबूल को काट कर कोयला बनाने का एग्रीमेंट 51 हजार रुपए में किया है। कोयला बनाने के बाद उसे दूसरे जिले में भेजने के लिए परिवहन अनुमति तहसील कार्यालय सिरोही से टीपी बनवानी होती है। इसके के लिए 25 व 27 जून को तहसील कार्यालय के एलडीसी राकेश कुमार पुनिया को प्रार्थना पत्र दिया। राकेश कुमार ने एक हजार रुपए प्रति टीपी चालान से बैंक में जमा करवाने के बाद उक्त चालान राशि के अलावा प्रति टीपी 1500 रुपए अलग से खर्चा-पानी के लिए मांग की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रेप किया।
रजिस्टर में रखवाए 7500 रुपए, इतनी ही राशि पहले भी ले चुका
पांच टीपी के 7500 रुपए 6 जुलाई को देकर सत्यापन करवाया। इसमें दो टीपी एलडीसी ने उसी समय दे दी, जबकि शेष टीपी बाद में देने का कहा। पांच और टीपी जारी करने के लिए चालान बना कर दिए। इस पर 8 जुलाई को चालान जमा करवा कर शुक्रवार को परिवादी से रिश्वत राशि 7500 रुपए अपनी टेबल पर रखे नकल रजिस्टर में रखवाए और पूर्व की बकाया 3 टीपी उसे सौंप दी। इस पर परिवादी के गोपनीय इशारा करने पर राकेश पुनिया को उसके कार्यालय कक्ष में सीट पर बैठे हुए को पकड़ कर उनकी कार्यालय टेबल पर रखे नकल रजिस्टर से रुपए बरामद किए।
15 माह पहले ही लगी थी नौकरी
पमाणा सांचौर निवासी एलडीसी राकेश पुनिया को लगे केवल 15 महीने हुए थे। उनको 2018 एलडीसी भर्ती में चयन हुआ। 15 माह से सिरोही के तहसील कार्यालय में नौकरी पर लगा था। जल्द पैसे कमाने के लालच में रिश्वत लेनी शुरू कर दी।