Home देश राजस्थान बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले : जोधपुर हाईवे पर ट्रेलर ने...

बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 लोग जिंदा जले : जोधपुर हाईवे पर ट्रेलर ने रॉंन्ग साइड से बस को मारी टक्कर, 12 की मौत, एक घायल सांचौर के कारोला निवासी

– दोनों वाहनों में आग लगने से जिंदा जल गए, हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ, वनमंत्री पहुंचे मौके पर

बाडमेर. बाडमेर के बालोतरा-जोधपुर पर बुधवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 12 लोग जिंदा जल गए। हादसा भांडियावास सरहद में हुआ। रॉन्ग साइड से आये ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ। हादसे में कई जने घायल हैं। इनमें से 13 जनों को जोधपुर भर्ती किया गया हैं। 40 घायलों को पास के नाहटा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था, जिनमें से 13 को जोधपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

घायल : 22 जनों को किया अस्पताल में भर्ती

हादसे में 22 जनों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। इसमें एक सांचौर के कारोला का भी शामिल हैं। जोधपुर के प्रदीप पुत्र सुरजमल, तमिलनाडू की ज्योति पत्नी अपपन, बालोतरा के मुकेश पुत्र मेवाराम, कारोला सांचौर के अकबर पुत्र रसूल खां, प्रतान नगर जोधपुर निवासी पूजा पत्नी प्रदीप, सिवाना निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, थापन निवासी संतोष कुमार पुत्र भटटाराम, आसोतरा निवासी सुखी पत्नी सोनाराम, जोधपुर निवासी शकील पुत्र सफी खां, पचपदरा निवासी माफी पत्नी लखाराम, सराणा निवासी स्वरूप कुमार पु़त्र देवाराम, उमरलाई निवासी जीयाराम पुत्र राणाराम, शोभडावास निवासी भोमाराम पुत्र करनाराम, डूंगर गढ निवासी पर्वतसिंह, हर्षित सिंह, सुमन कंवर, बालोतरा निवासी निवासी अंबाराम, तमिलनाडू निवासी अयप्पन पुत्र तमिलनाडू, कवास निवासी गिरधारी, तमिलनाडू निवासी विजया, बालोतरा निवासी खुर्शीदा, बालोतरा नूर हैं।

ऐसा हुआ हादसा : रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा

बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version