हार्डकोर पाणड्या, गोपा समेत 3 अपराधियों को जेल से भगाने वाला आरोपी 7 साल बाद गिरफ्तार

– आरोपी विकास जाट ने साल 2013 में जेलकर्मियों पर हमला कर के 3 हार्डकोर कैदियो को करवाया था फरार

सांचौर.

सांचौर पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे आरोपी विकास जाट को गिरफ्तार किया। विकास जाट ने सांचौर जेल में बन्द हार्डकोर बन्दी अनिल उर्फ पाण्डया, रामकुमार जाट एवं गोपाराम दर्जी को फरार किया था। एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व उप कारागृह सांचोर के कर्मचारियों पर हमला करके जेल में से तीन बन्दियों को फरार करवाकर भाग जाने के प्रकरण में करीब 7 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी विकास पुत्र सतपालसिंह जाति जाट निवासी मकान नम्बर बी-45 बसन्त बिहार झुन्झुनू पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू जिला झुन्झुनू को न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जाकर शनिवार को जिला कारागृह झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया।

ये था मामला

आरोपी ने 2013 में आरोपियों ने उप कारागृह सांचोर पर हमला करके जैलकर्मियों के साथ मारपीट कर जैल में बन्द हार्डकोर विचाराधीन बन्दी 1. अनिल उर्फ पाण्डिया पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट निवासी खांजी का बास थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर 2. रामकुमार पुत्र उमाराम जाति जाट निवासी फतेहपुर जिला सीकर तथा 3. गोपाराम उर्फ गोपिया पुत्र बाबुलाल जाति दर्जी निवासी भूरा की ढाणी कारोला तीनों को फरार कर लेकर भाग गये थे। उक्त घटना पर प्रभारी उप कारागृह सांचोर के द्वारा पुलिस थाना सांचोर में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी अनिल उर्फ पाण्डिया, रामकुमार एवं गोपाराम दर्जी सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया जा चुका है एवं इस प्रकरण में वांछित दो आरोपियो की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकरण में वांछित आरोपी विकास सिगड़ जो करीब 7 वर्ष से भी अधिक अवधि से फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया जा चुका था।