जालोर : हे भगवान…परिवार में शादी की खुशी, मेहमान आ रहे थे, तभी दूल्हे के छोटे भाई को लगा करंट, मौत

बागोड़ा के भालणी गांव की घटना, गांव में शोक की लहर छा गई

बागोड़ा.

परिवार में शादी सभी खुशियो में झूम रहे थे। तभी ऐसा हादसा हुआ कि पलभर में ही खुशियों में झूम रहा परिवार समेत गाँव गमगीन हो गया। घटना जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के भालनी गांव की हैं। कालूराम(बाबल) बिश्नोई के परिवार में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। शनिवार का दिन था, सुबह के 11 बजे थे मेहमान आ रहे थे, दूल्हे का छोटा भाई भी इन मेहमानों की सेवा में लगा हुआ था। बाकी परिवार के लोग इधर-उधर की तैयारी कर रहे थे। तभी दूल्हे का छोटा भाई भजन पानी की मोटर चालू कर रहा था, उसी दौरान भजन को करंट लग गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार समेत गाव में गमगीन माहौल हो गया। जिस घर मे खुशी थी, मिठाई बन रही थी, उसी घर से कुछ ही देर में गमगीन माहौल में भजन की अर्थी उठी। इस घटना के बाद हर किसी की आँखों मे आंसू दिख रहे थे।