सांचौर : गाड़ी के आगे पीछे वकील का लोगों, प्लेट पर सरपंच लिखकर कर रहा था तस्करी, चोरी की गाड़ी व अफीम के साथ गिरफ्तार

सांचौर पुलिस ने शहर के चार रास्ता पर कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा

सांचौर.

शहर के चार रास्ता से पुलिस पर संदिग्ध लगने पर क्रेटा कार की तलाशी ली तो 960 ग्राम अफीम मिला। कार भी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 68 हजार रुपए भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार सांचौर पुलिस ने शुक्रवार को थानाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मुखबिरी सूचना के आधार पर कस्बा सांचोर में चार रास्ता के पास से एक युवक को बिना नम्बरी क्रेटा गाड़ी सहित दस्तयाब किया गया। दस्तयाब युवक का नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम विकास पूनिया पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी कूण्डकी पुलिस थाना
चितलवाना होना बताया। उक्त युवक की गतिविधिया संदिग्ध प्रतीत होने पर उसको थाना पर
लाकर नियमानुसार वाहन की तलाशी ली गई, तो वाहन के अन्दर से 960 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। आरोपी के कब्जे से 168000 हजार रुपये रोेकड़ बरामद किये गये।

चोरी की गाड़ी, 5 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली

वाहन के अन्दर से अलग-अलग नम्बर की कुल पांच नम्बर प्लेट बरामद हुई है। एक नम्बर प्लेट पर सरपंच लिखा हुआ है। वाहन के आगे व पीछे वकील का लॉगो लगा हुआ है, यह लॉगो
आरोपी के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान नाकाबन्दी में पुलिस से बचने के लिए
लगवाया जाना पाया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने उक्त वाहन चोरी का होना बताया
है। वही अफीम शंकरलाल पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी डी.एस. ढाणी हेमागड़ा से खरीदना
बताया गया है।