Home Demonstration स्वर्गगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक से ध्वज हटाने का विरोध, कलेक्ट्री...

स्वर्गगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक से ध्वज हटाने का विरोध, कलेक्ट्री तक प्रदर्शन – कई संगठनों,संस्थाओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शुरू की जांच

Swargagiri fort

– कई संगठनों,संस्थाओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने शुरू की जांच

जालोर.स्वर्णगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक पर लगा भगवा ध्वज हटाने को लेकर विभिन्न संगठनों, व्यापारियों एवं शहरवासियों ने शुक्रवार को विरोध करते हुए शहर में रैली निकाली। शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दुर्ग पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी रोकने की मांग पर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने स्वर्णगिरी दुर्ग के वीर वीरमदेव चौक पर लंबे समय से लगा भगवा ध्वज खंडित हटा दिया। जिसके बाद से हिंदू संगठनों और शहरवासियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में शहर में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मलकेश्वर मठ के महंत सेवाभारती के शिष्य श्रवणभारती, मनोहरभारती, व्यापार संघ अध्यक्ष शंकरसिंह बगेडिय़ा, परमवीरसिंह भाटी, प्रवीण खण्डेलवाल, मंजू सोलंकी, लालसिंह, उमाकांत गुप्ता, लक्ष्मणङ्क्षसह सांखला, बंसत सुथार, दिनेश महावर, पुखराज माली, नितेश भटनागर, सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, हिनल व्यास, दीपेश सुथार, अभिमन्यु सिंह, महेंद्र मुणोत समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। इधर, कोतवाल लक्ष्मण सिंह का कहना है कि इसकी सूचना मिलने के बाद से मौका स्थल की जांच करते हुए ध्वज को हटाने वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। कई वर्षों से लगा था ध्वज वीर वीरमदेव चौक पर कई वर्षों से भगवा ध्वज लगा हुआ है। 2017 के दौरान शौर्य स्मारक दिवस पर बड़ा ध्वज फहराया था। लेकिन दो दिन पहले अज्ञात लोगों ने इसको हटा दिया। ज्ञापन में कुछ दिनो पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ध्वज हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, वीरमदेव चौकी पर जाने वाले रास्ते पर भी अतिक्रमण कर अवैध रूप से दीवार व अतिक्रमण हटाने, इस प्रकार की हरकतें करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी रूप से अंकुश लगाने समेत मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version