– बाड़मेर में शुक्रवार देर रात्रि को हुआ हादसा, पिछला हिस्सा200 फीट दूर गिरा
बाड़मेर. बाड़मेर में शुक्रवार देर रात कुशल वाटिका से पहले गोलाई में रोडवेज बस और बोलरो की भिडंत में 4 महिलाओं की मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गए। भिड़ंत इतनी तेज थी बोलेरो का पीछे का हिस्सा करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा और बाकी हिस्सा पेड़ में जा घुसा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को सुदाबेरी निवासी बोलेरो से लोहावट देवी-देवता के दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे। चौहटन चौराहे से कुछ ही किलोमीटर की दूर सामने से आ रही रोडवेज बस की गोलाई में आमने-सामने से भिड़ गई। बस से टकराने के बाद बोलेरो के हिस्से टूट-टूटकर गिर गए। बस में चार-पांच लोग ही सवार थे उनको मामूली चोटे आई हैं।
सभी एक ही परिवार के, जात देकर आ रहे थे
बोलेराे में सवार सब बिश्नोई समाज के है। ये लोहावट में सती दादी की जात देने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस अपने गांव जा रहे थे। सब लोग राजी-खुशी थे। गाड़ी में बैठे बाते कर रहे थे। इस दौरान जोर से धमाका हुआ फिर कुछ पता ही नहीं चला, जब होश आया तो अस्पताल में थे। पता नहीं कैसे हादसा हो गया।
गाड़ी के उड़े परख्च्चे, 4 की मौत
बोलेरो के पीछे का हिस्सा करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा। इसमें करीब 10 लोग बैठे थे। इसमे अधिकांश महिलाएं थी। पीछे बैठी महिलाओं में से ही 4 महिला सरिता (20) पत्नी ओमप्रकाश निवासी सदराम की बेरी, वालीदेवी (45) पत्नी मोहनराम, भंवरीदेवी (22) पत्नी श्रवण निवासी सांवा, पप्पू देवी (40) पत्नी बाबूलाल की मौके पर मौत हो गई।