– सड़क हादसे में टीचर की मौत, दो बाइक आपस में टकराई थी
पाली. पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के जेतपुरा के निकट गलत साइड से आ रहा बाइक सवार सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे में एक की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जोधपुर अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। गुंदोज चौकी प्रभारी पदमाराम ने बताया कि हादसे बेड़ा (नाना) निवासी 34 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र मांगीलाल मेघवाल की मौत हो गई तथा रिश्ते में उनके साला लगने वाले नाना निवासी 31 वर्षीय दिनेश पुत्र डायाराम मेघवाल गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भर्ती करवाया गया है। बुधवार को मृतक कन्हैयालाल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घायल दिनेश का जोधपुर में उपचार जारी हैं।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
ट्रांसफर हुआ तो स्टे लेने जोधपुर गए थे
जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल जालोर जिल के कोटड़ा (रानीवाड़ा) स्कूल में सरकारी स्कूल में व्याख्यता के पद पर कायर्रत थे। उनका ट्रांसफर सेड़िया (सरनाऊ) हो गया। जिस पर वे अपने साले दिनेश मेघवाल को साथ लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में स्टे लेने के लिए गए थे। वापस आते समय गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के जेतपुरा के निकट सामने से गलत दिश में तेज गति से आ रहा बाइक चालक इनकी बाइक से टकरा गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व नाना गांव निवासी मीना से हुई थी।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore