– निर्माण को लेकर एनओसी जारी करने के एवज में ली जा जा रही थी रिश्वत
सिरोही. जालोर एसीबी की टीम ने मंगलवार को सिरोही के जावाल में कार्यवाही करते 18500 रुपए की रिश्वत राशि के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम राणा को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि परिवादी से भवन निर्माण को लेकर एनओसी जारी करने के एवज में ली जा रही थी। एसीबी के एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि जावाल निवासी भगनाराम उर्फ मालूजी पुत्र त्रिकम सुथार ने 06 सितंबर को परिवाद दिया। शिकायत के बाद उसी दिन एसीबी की टीम ने सत्यपान करते हुए मंगलवार को आरोपी पालिका अध्यक्ष विक्रम राणा के निवास अंबिका नगर जावाल से 18500 रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
6 माह पहले एनओसी के लिए आवेदन किया, 20 हजार मांगे थे
परिवादी का जावाल में प्लॉट आया हुआ है। उक्त प्लॉट पर निर्माण कार्य को लेकर छः माह विक्रम राणा से सम्पर्क किया गया। तो उन्होनें परिवादी से उसके प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिये अनापत्ति पत्र देने की एवज में 20,000 रुपये की मांग की। परिवादी द्वारा रिश्वत देने बाबत् मना करने पर विक्रम राणा द्वारा अनापत्ति प्रमाण जारी नही किया जाकर करीब पांच-छः माह से चक्कर कटवा रहा था। परिवादी मगनाराम द्वारा उप सरपंच नारायणलाल से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा भी विक्रम राणा को एनओसी जारी करने का कहने के उपरान्त भी उसके द्वारा एनओसी नही जारी की गई। जिस पर दिनांक 06.09.2021 को परिवादी मगनाराम उर्फ मालूजी व सह परिवादी नारायणलाल द्वारा ब्यूरो कार्यालय जालोर में उक्त शिकायत प्रस्तुत की। जिस पर उसी रोज दौराने मांग सत्यापन विक्रम राणा द्वारा परिवादी मगनाराम व सह परिवादी नारायणलाल से परिवादी के प्लॉट पर निर्माण अनापत्ति पत्र जारी करने की एवज में 19,000 रूपये की रिश्वत की मांग की। मंगलवार को आरोपी विक्रम राणा चैयरमैन को 18,500 रूपये रिश्वत राशि प्राप्त कर उसके द्वारा 500 रूपये पुनः परिवादी मगनाराम को वापिस लौटाते हुए दस्तयाब किया गया। रिश्वती राशि आरोपी विक्रम राणा की लोअर की दांयी जेब में रखे हुए बरामद हुई।