– भीलवाड़ा में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी हैं पाबू जाट, भाटीप से किया गिरफ्तार
जालोर. प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में दो कांस्टेबलों की हत्या के मामले में फरार चल रहा जालोर का बदमाश पाबूराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश राजू फौजी के राइट हैंड व एक लाख के इनामी बदमाश हैं। शनिवार सुबह 3 बजे भीलवाड़ा पुलिस ने जालोर व बाड़मेर पुलिस की मदद से जालोर के करड़ा थाना क्षेत्र के भाटीप गांव में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया हैं। पुलिस ने पाबुराम को चारों तरफ से घेरने के बाद उसे हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस पाबुराम को जालोर अस्पताल लोकर कड़ी सुरक्षा के बीच उसका उपचार किया गया।
सरेंडर का बोला तो फायरिंग शुरू की
दरअसल, भीलवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि पाबुराम अपने ननिहाल जालोर जिले के भाटीप गांव आया हुआ है। इस पर भीलवाड़ा, जालोर व बाड़मेर की पुलिस गांव पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने का बोला। इस पर तस्कर ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में तस्कर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उसे भीलवाड़ा लाया जाएगा।