बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है। नीतू (48 Kg) के तुरंत बाद अमित पंघाल ( 51 Kg) ने देश को गोल्ड दिलाया। फाइनल बाउट में नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5-0 से हराते हुए बॉक्सिंग का पहला गोल्ड जीता। तो अमित ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को 5-0 से हराया।
अब भारत के मौजूदा सीजन में 15 गोल्ड हो गए हैं। उसने मेडल टैली में मेडल्स की कुल संख्या 42 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज भी आए हैं।
दूसरी ओर भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उसने हार्डलाइन मुकाबले में न्यूजीलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया। यह इन गेम्स में भारत का महिला हॉकी में पहला ब्रॉन्ज है। उसने अब तक एक गोल्ड (2002) और एक सिल्वर (2006) ही जीते हैं। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।
इस बीच पीवी सिंधु बैडमिंटन का पहला मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया।
आज लगेगी मेडल की झड़ी, 7 गोल्ड मेडल पर टिकी हैं भारतीयों की नजरें
आज भारत के लिए मेडल की झड़ी लगने वाली है। हमारे खिलाड़ी 7 फाइनल मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। यानी कि इनमें मेडल तो पहले से पक्के हैं। बस, खिताबी जंग मेडल का रंग तय करने के लिए होगी। इस दिन हमारे खिलाड़ी 16 खेलों में पदकों की आस के साथ भारत की ओर से दावेदारी पेश करेंगे।
पंघाल, जरीन, सागर और विमेंस क्रिकेट पर भारतीय नजरें
देश को बॉक्सर अमित पंघाल, निखत जरीन, सागर के अलावा टेबल टेनिस में शरत-साथियान और विमेंस क्रिकेट टीम से गोल्ड की उम्मीद होगी।
अब मेडल टैली पर एक नजर डालिए…