धीमा पड़ता कोरोना… बूंदी के बाद अब जालोर कोरोना मुक्त से मात्र 2 कदम दूर 

बांसवाड़ा, डंूगरपुर व जालोर में कोरोना के केवल 2 मरीज रहे पॉजिटिव 

जालोरजालोर के लिए अच्छी खबर यह हैं कि दूसरी लहर के बाद जिला कोरोना मुक्त होने से अब मात्र 2 कदम ही दूर रहा हैं। राहत की बात यह हैं कि जालोर जिले में पिछले करीब 10 दिनों से एक भी नया मरीज पॉजिटिव नहीं आया हैं। प्रदेश में भी अब कोरोना के संक्रमण का दायरा सिकुडऩे लगा है। बूंदी जिले के बाद अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जालौर जिला भी कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर पहुंच गया है। इन जिलों में केवल 2 या एक ही एक्टिव केस बचे हैं।  

बूंदी राजस्थान का पहला जिला जो कोरोना मुक्त हुआ

दूसरी लहर आने के बाद राज्य में बूंदी ऐसा जिला बन गया है, जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। जिले की स्थिति देखे तो यहां अब तक पूरे कोरोनाकाल में कुल 7966 केस मिले हैं, जिनमें से 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि शेष 7919 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए। बूंदी की तरह अब बांसवाड़ा भी कोरोना मुक्त होने वाला है, यहां केवल एक ही एक्टिव केस बचा है। इसके अलावा डूंगरपुर, जालौर में 2-2, बारां में 3 और धौलपुर में 4 ही एक्टिव केस बचे हैं।