– पुलिस के साथ गाली गलौच करते हुए वीडियो भी किया वायरल
सांचौर. करीब 3 साल पहले सांचौर में नर्मदा विभाग अधिकारियों के साथ गाली गलौच करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद चर्चा में आए धमाणा निवासी भीखाराम गुरू के खिलाफ अब पुलिस के साथ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने अब भीखाराम की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सांचौर पुलिस वाहन चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुर गांव में पहुंची थी। पुलिस ने एक घर पर दबिश देकर सत्यप्रकाश नाम के युवक को दबोच लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद धमाणा निवासी भीखाराम गुरू समेत 4 अन्य लोगों ने पुलिस के हाथों से युवक को छुडवाते हुए गाली गलौच करना शुरू कर दिया। वहीं वीडियो बनाते हुए उसमें भीखाराम पुलिस के साथ गलौच करता रहा एवं उसके बाद इस वीडियो को वायरल भी कर दिया।
लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
पहले भी जेल जा चुका
2019 के दौरान धमाणा गांव में अवैध पाइप डालकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने पुलिस व नर्मदा विभाग के अधिकारी पहुंचे तो वहां पर भी भीखाराम ने नर्मदा अधिकारी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। उसके बाद नर्मदा अधिकारियों ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद भीखाराम कई दिनों तक जेल में रहा।