भीनमाल शहर में घूम रहा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पकड़ा तो गाड़ी में मिले 7 लाख रुपए

भीनमाल शहर

भीनमाल पुलिस ने की कार्यवाही, स्कार्पियो भी जब्त

भीनमाल.

भीनमाल पुलिस ने शनिवार रात्रि को शहर में संदिग्ध हालात में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एसपी श्यामसिंह के निर्देशानुसार जिले में प्रभावी रात्रिकालीन गश्त कर अपराधियों के विरूद्ध कार्यर्वाही को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत डीएसपी शंकरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर के नेतृत्व में रात्रिकालीन गश्त के दौरान अंबेडकर सर्किल पर एक स्कोर्पिया को रुकवाकर रात्रि के 01.00 बजे संदिग्ध हालात में घूमता पाये जाने पर पुलिस जाब्ता द्वारा वाहन चालक को रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो चालक नरपत सिंह संतोष जनक जवाब नहीं देकर पुलिस जाब्ता से उलझने लगा। जिस पर पुलिस ने सायला क्षेत्र के पाथेड़ी निवासी नरपतसिंह पुत्र हडमत सिंह पुरोहित को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर वाहन स्कोर्पियो की तलाशी ली गई तो वाहन में 6 लाख 91 हजार रुपए की राशि मिली। जिस पर गैरसायल नरपतसिंह द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर राशि को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया जाकर वाहन स्कोर्पियो को एमवी एक्ट में जब्त किया गया। गैरसायल नरपत सिंह पुलिस थाना सायला का हिस्ट्रीशीटर है। राशि के सम्बध में पूछताछ की जा रही है।