राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो चुकी है
राजस्थान में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को शाम को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई। इन संभाग के अन्य कई जिलों में दिनभर बादलों का रुख रहा। इन इलाकों में आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
एक्सपर्ट्स ने 24 जून से प्री-मानसून की बारिश और तेज होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के जिलों में शनिवार से कई जगहों पर तेज बारिश का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 30 मिलीमीटर (1.2 इंच) की झालावाड़ के अकलेड़ा में हुई। इसके अलावा, दौसा के सिकराय में 14, बसवा में 10, लालसोट में 7, बांदीकुई में 5 मिलीमीटर वर्षा हुई। बूंदी जिले में 5, करौली में 9, करौली के मासलपुर में 8, टोडाभीम में 7, सपोटरा में 4, भरतपुर में 8, बयाना में 4, धौलपुर के सरमथुरा में 6, टोंक में 13, टोडारायसिंह में 5 और सवाई माधोपुर में 4 मिलीमीटर वर्षा हुई। झालावाड़ के असनावर में 20, बारां के शाहबाद में 16, छबड़ा में 13 मिलीमीटर वर्षा के साथ प्रतापगढ़, उदयपुर में भी हल्की वर्षा हुई।
उमस से बढ़ी परेशानी
प्री-मानसून के आने के साथ ही वातावरण में नमी बढ़ी है जिससे उमस भी शुरू हो गई है। करौली, डूंगरपुर, धौलपुर, बारां, जयपुर, बूंदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर में ह्यूमिडिटी स्तर 80 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है। वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने के कारण यहां उमस के साथ गर्मी भी तेज है।