– 50 लाख रुपए की थी शराब, बड़सम पुलिया पर की कार्रवाई
जालोर. सांचौर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद करने की सफलता हासिल की। यह शराब गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी। पुलिस के अनुसार शनिवार को एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में सांचौर शहर से निकलते ही बड़सम पुलिया पर सांचौर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान शराब से भरा ट्रक दस्तयाब करते हुए चितलवाना निवासी लादूराम पुत्र गंगाराम विश्नोई व बाड़मेर के धोरीमन्ना भूनिया निवासी रमेश कुमार पुत्र बीरबलराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से अब शराब के मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने ट्रक से 1270 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार अवैध शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए की है।
गुजरात होनी थी सप्लाई शराब
पुलिस के अनुसार यह शराब गुजरात में सप्लाई होनी थी। गुजरात में वर्तमान विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि चुनावों को लेकर शराब गुजरात जा रही थी। पुलिस दोनों आरोपियों से उसी बात को लेकर पूछताछ कर रही है। शराब पंजाब से भरकर आरोपी सांचौर तक लेकर आ गए थे। बॉर्डर से मात्र 10 किलोमीटर पहले ट्रक पुलिस ने पकड़ लिया।