– शनिवार को पुलिस गिरफ्त से भागा मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी
जालोर. भीनमाल पुलिस ने बाइक चोरी के 2 आरोपी पकड़े। चोरी के पकड़े गए आरोपी कुछ ही घंटों बाद पुलिस से छुड़वाकर भागने में कामयाब हो गया। भीनमाल पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में सेवड़ी निवासी अशोककुमार पुत्र दानाराम मेघवाल व पूनासा हाल डिगांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था तथा इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद की थी। जिसके बाद न्यायालय में पेश करने बाद डीगांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई फरार हो गया। जिसका अब तक पता नहीं लगा है।
ऐसे हुआ फरार : कोर्ट में पेश करके आ रही थी, धानता से फरार
बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट द्वारा रिमांड देने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आ रही थी। धानता के निकट एएसआई को धक्का देकर आरोपी भाग छूटा। घटना के बाद जोधपुर रेंज में नाकाबंदी की गई। देर रात तक फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।जानकारी के अनुसार पूनासा हाल डीगांव निवासी कमलेश विश्नोई पुत्र भागीरथ विश्नोई को भीनमाल पुलिस मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया था।
(हर खबर सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…)
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
दूसरी घटना : 7 दिन पहले एक भी भागा था
एक सप्ताह में जिले में दूसरी घटना है। बागोड़ा पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी 7 दिन पहले उप कारागृह परिसर के बाहर से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने कुछ समय बाद फिर से दस्तियाब कर लिया था।
आते समय हुआ फरार…
मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को सांचौर कोर्ट में पेश करने गए थे। आते समय आरोपी ने लघुशंका करने का कहकर गाडी रूकवाई। इसके बाद वह हाथ छुडाते हुए खेतो की तरफ भाग गया। हमने काफी तलाश की लेकिन वो हाथ नही लग पाया। – कल्याणसिंह, एएसआई भीनमाल पुलिस
(हर खबर सबसे पहले पाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…)
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore