– जैसला का सुरेश ढ़ाका व परावा का भूपेद्र सारण भी आरोपी, पेपर पढ़ाने का मुख्य आरोपी हेमागुड़ा का सुरेश विश्नोई
उदयुपर. पींडवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर बेकरिया पुलिस थाने के आगे उदयपुर पुलिस की टीम ने एक बस को पकड़कर सैंकड भर्ती परीक्षा पेपर लीक का बड़ा खुलासा किया हैं। जालोर के सांचौर की इस बस में आरपीएससी की सैंकड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पहले पारी में जीके का पेपर था। पुलिस ने जैसे ही बस को रूकवाकर तलाशी ली तो सब आरोपियों के पास पेपर मिले। जिस पर पुलिस ने 45 अभ्यर्थियों समेत 49 जनों को गिरफ्तार कर लिया। बस में पेपर को पढ़ाने वाला मुख्य आरोपी सांचौर के हेमागुड़ा निवासी हेडमास्टर सुरेश कुमार साहू निकला हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया हैं कि सुरेश कुमार को पेपर जयपुर में रहने वाले सुरेश ढाका व परावा निवासी भूपेंद्र सारण ने उपलब्ध करवाया। अब पुलिस उन दोनों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई हैं।
लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
ऐसे पकड़े गए : पुलिस को सूचना मिली थी की बस संदिग्ध घूम रही
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक बस दो दिनों से पींडवाड़ा-उदयपुर सड़क पर संदिग्ध हैं एवं उसमें पेपर पढ़ाया जा रहा हैं। जिस पर उदयपुर की पुलिस ने पूरी रात सिरोही, गोगुंदा और बेकरिया व उदयपुरद्ध के पास स्टूडेंट्स की बस पर नजर बनाए रखी थी। बस में सवाल छात्रों को एक के बाद एक सवाल सॉल्व करवाए जा रहे थे। इस बस को एक कार एस्कॉर्ट कर रही थी। कार को पकडऩे के बाद पुलिस ने बस को बेकरिया में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास मिले पेपर से आरपीएससी की मदद से ऑरिजनल पेपर से मिलान किया तो सवाल मिल गए।
लेटेस्ट जालोर की खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर ऐप डाउनलोड करें… https://play.gooe.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
अधिकतर अभ्यर्थी जालोर के
बस में मौजूद अधिकतर अभ्यर्थी जालोर जिले के रहने वाले हैं। आपस में सभी किसी न किसी को रिश्तेदारी और दोस्ती के हिसाब से जानते थे। कई लोग साथ कोचिंग भी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले सुरेश ने पेपर में पास करवाने और एक प्लान से सबको नौकरी लगवाने की गांरटी ली थी। सुरेश ने सभी को कहा था वो पहले भी कई तरीकों से लोगों को पास करवा चुका हैं।
पेपर वाली बस में सवार यह 45 अभ्यर्थी गिरफ्तार