– बीती रात को हुआ हादसा, 12 घंटे बाद चालक का मिला शव
चितलवाना.क्षेत्र से गुजरने वाली नर्मदा मुख्य कैनाल में अनियंत्रित होकर ट्रेलर गिर गया। हादसा मीठीबेरी सरहद में मंगलवार अलसवेरे करीब 4 बजे हुआ। चालक का शव जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार नर्मदा मुख्य कैनाल के ऊपर से नेशनल हाइवे 68 गुजर रही है। रात में ट्रेलर निकल रहा था, पुलिये से पहले अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। स्थानीय स्तर से प्रयास असफल होने के बाद जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम जोधपुर से पहुंचने के बाद वापिस रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें ट्रेलर की अगली बॉडी से एक जने का शव मिला। वहीं कोई अन्य भी साथ में शामिल हैं, कि नहीं उसको लेकर टीम खोजने का प्रयास कर रही हैं। मृतक की शिनाख्त श्रीगंगानगर जिले के जेतसर थाना के जानकीदास निवासी मनजीत सिंह पुत्र चरण सिंह के रूप में पहचान हुई।
नींद में हादसा होने की आशंका
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, यह पुलिए के ऊपर से नही होकर पास से गिरा है। ऐसे में हादसा होने का कारण चालक के नींद की झपकी हो सकती है। चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंच ट्रेलर को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
कोयला से भरा है ट्रेलर, बाड़मेर की तरफ जा रहा था
ट्रेलर कोयला से भरा हुआ है। जो गुजरात की तरफ से आया व बाड़मेर की तरफ जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाया है। वह गोताखोरों ने पहुंच कर चालकों को निकालने की कोशिश की लेकिन पानी ज्यादा होने से प्रयास सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया।
जालोर की हर खबर के लिए डाउनलोड करें MERA जालोर ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore