– जयपुर के ट्रांसपोर्ट थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
जालोर.
जालोर की पूर्व विधायक रह चुकी अमृता मेघवाल पर शनिवार शाम को जयपुर में हमला हो गया। यह हमला ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर हुआ। चलती कार पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पत्थर फेंक दिया, जो गाड़ी का शीशा टूटते हुए विधायक के लगा। पत्थर से अमृता मेघवाल के कान पर चोट लगी। जिसके बाद मेघवाल ने जयपुर के ट्रंासपोर्ट नगर थाने पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जयपुर के एसएमएस अस्तपाल में ले जाकर उनके उपचार करवाया जा रहा हैं।
स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने फेंका पत्थर
हालांकि हमला किसने किया हैं अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। बताया जा रहा हैं कि विधायक कार से जा रही थी। इस दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों ने चलती कार पर पत्थर मार दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।
जालोर की रह चुकी विधायक, लंबे समय से जयपुर में निवासरत
अमृता मेघवाल जालोर से भाजपा की पूर्व विधायक रह चुकी हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में मेघवाल का पार्टी ने टिकट काट दिया था। जिसके बाद से ही जयपुर में ही निवासरत हैं।