शेयर बाजार की आज सपाट शुरुआत: सेंसेक्स 5 अंक ऊपर 66,532 पर खुला, 30 में से 18 शेयरों में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (1 अगस्त) को फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 66,532 पर खुला। इसके साथ ही निफ्टी में भी 29 अंकों का उछाल देखने को मिला. यह 19,784 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है।
आज कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है। अब दिल्ली में कीमत 1680 रुपये हो गई है. कोलकाता में यह 1802.50 रुपये, मुंबई में 1640.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये पर बिक रहा है। इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई थी.
वहीं, घरेलू यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह सिलेंडर 1103 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 1102.50 रुपये और कोलकाता में 1129 रुपये है। आखिरी बार इसकी कीमत 1 मार्च 2023 को 50 रुपये बढ़ाई गई थी.
6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने दाखिल किया आईटीआर
वित्त वर्ष 2022-23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई को खत्म हो गई। आयकर विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई शाम 6 बजे तक 6.50 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए. इनमें से आखिरी दिन करीब 36.91 लाख आईटीआर दाखिल किए गए।
अगर आप इस समय सीमा से चूक जाते हैं तो आपको रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना देना होगा। यदि व्यक्तिगत करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक है तो उसे 5000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। यदि करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है तो उसे विलंब शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।
कल शेयर बाजार में दिखी थी तेजी
इससे पहले कल यानी सोमवार (31 जुलाई) को शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 367 अंक बढ़कर 66,527 पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी 107 अंकों की बढ़त देखी गई. यह 19,753 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट रही।