Home करिअर Result Revised result of computer instructor exam released :,एक बार फिर उम्मीदवारों की...

Revised result of computer instructor exam released :,एक बार फिर उम्मीदवारों की भर्ती का रास्ता साफ 300 से ज्यादा पदों पर मिलेगी पोस्टिंग

RSMSSB Computer Instructor Result Declared 2023
RSMSSB Computer Instructor Result Declared 2023

कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी:शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर मिलेगी पोस्टिंग

Revised result of computer instructor exam released राजस्थान हाईकोर्ट की फटकार के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बार फिर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के सवालों की जांच की थी। जिसके बाद बोर्ड ने अब 2 सवालों में से एक सवाल को सही मानते हुए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इसके बाद 300 से ज्यादा पदों पर एक बार फिर उम्मीदवारों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

Revised result of computer instructor दरअसल, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के 2 सवालों को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के पेपर 2 में प्रश्न संख्या 6 और 18 के सभी साक्ष्य (IIT,NIT, पुराने पेपर) बोर्ड में दे दिए गए थे। कोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को 6 सप्ताह में कमेटी का गठन कर जवाब मांगा था। वहीं अब बोर्ड की BCA कमेटी ने दो में एक सवाल को सही मानकर एक बार फिर 600 उमीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है।

Revised result of computer instructor exam released बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी।

Revised result of computer instructor वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे। लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई थी।
error: Content is protected !!
Exit mobile version