Home राजस्थान जोधपुर REET का पेपर बिगड़ा, सेड़िया के युवक ने जोधपुर में की आत्महत्या

REET का पेपर बिगड़ा, सेड़िया के युवक ने जोधपुर में की आत्महत्या

– बहन के साथ रहकर कर रहा था पढ़ाई, रीट के बाद से था चिंतित

जोधपुर. REET परीक्षा बिगड़ने के बाद सुसाइड के प्रदेश में कई मामले सामने आए है। शुक्रवार को जालोर के सांचौर से जोधपुर आकर परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी ने परीक्षा में पेपर बिगड़ने पर कायलाना के तखत सागर में कूद कर खुदकुशी कर ली। गुरुवार दोपहर कुड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। मृतक महिपाल खीचड़ (23) पुत्र बाबुलाल विश्नोई करड़ा थाने के सेड़िया निवासी है। महिपाल जोधपुर में कुड़ी थाना क्षेत्र में अपनी बहन के साथ रहकर पढाई कर रहा था। REET की तैयारी के बाद परीक्षा दी तब से तनाव में था। उसने अपनी बहन को बताया कि उसका पेपर अच्छा नहीं हुआ है।

किताब लाने का कहकर घर से निकला
IMG 20211001 WA0042 REET का पेपर बिगड़ा, सेड़िया के युवक ने जोधपुर में की आत्महत्या jalore news
मृतक महिपाल।

गुरुवार सुबह 8 बजे किताब लेने घर से निकला, उसके बाद 11 बजे से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था। शाम को मृतक के भाई ने कुड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मृतक की आखरी लोकेशन प्रताप नगर साईड पाई गई। पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन रात को नहीं मिला।
कायलाना झील के तखतसागर क्षेत्र में शुक्रवार शाम युवक के शव मिलने पर गोताखोर भरत चौधरी , जितेंद्र मालवीय ने बाहर निकाला। मौके पर राजीव गांधी थाना पुलिस पहुंची। तब पता चला की कुड़ी थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version