– आहोर, जालोर व भीनमाल में परीक्षा का हुआ आयोजन
जालोर.
राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी जिले के 45 सेंटरो पर आयोजित हुई। जालोर, भीनमाल व आहोर क्षेत्र में सेंटर बनायें गए थे। बीएड दो वर्षीय व 4 वर्षीय दोनों में 82.21 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित रही, जबकि 17.79 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दो वर्षीय पीटीईटी परीक्षा में 6351 अभ्यर्थी थे, इनमें से 5333 ने परीक्षा दी, जबकि 1018 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 4 वर्षीय परीक्षा में 2926 अभ्यर्थी शामिल होने थे, इनमें से 2294 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 632 अनुपस्थित थे। कुल 9 हजार 277 अभ्यर्थियों में से 82.21 प्रतिशत यानि 7627 अभ्यर्थियों ने दोनों परीक्षाए दी।
