Home करिअर सरकारी नौकरी Post Office Recruitment :लगातार खुल रहे नए पोस्ट ऑफिस, लेकिन नियुक्तियां...

Post Office Recruitment :लगातार खुल रहे नए पोस्ट ऑफिस, लेकिन नियुक्तियां नहीं

Post Office Recruitment
Post Office Recruitment

भारतीय डाक विभाग में 70 हजार पद खाली, इनमें से करीब 60 हजार से ज्यादा पद ग्रुप सी वर्ग के ही

Post Office Recruitment :भारतीय डाक विभाग में करीब 70 हजार पद खाली हैं। विभाग में ग्रुप बी के गैजेटेड और नॉन गैजेटेड व ग्रुप सी के कुल 2,39,715 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 1,70,571 पदों पर पेशेवर लोग काम कर रहे हैं। वहीं 69,144 पद रिक्त हैं। ग्रुप सी में सबसे अधिक पद स्वीकृत हैं। इनकी संख्या 2,25,859 है। इनमें से 60,394 पद खाली हैं।

आईटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गईं जानकारी में ये आंकड़े सामने आए हैं। विशेषज्ञों के

पांच वर्ष में खुले 5639 पोस्ट ऑफिस, बंद मात्र 37

आरटीआई में यह भी बताया गया है कि पिछले 5 वर्ष (2017-2022) में देश में 5639 नए पोस्ट ऑफिस खुले हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा यानी 3007 पोस्ट ऑफिस वर्ष 2021-22 में खुले। 2018- 19 में 1581 पोस्ट ऑफिस खुले। वहीं इन वर्षों में महज 37 पोस्ट ऑफिस बंद हुए हैं सबसे अधिक पोस्ट ऑफिस यानी 10 पोस्ट ऑफिस 2018-19 में बंद हुए।

मुताबिक, ग्रुप सी में खाली पदों की संख्या चौंकाने वाली है। इन पदों के लिए देश में लाखों योग्य युवा हैं। इसके बावजूद इन पदों का खाली होना आश्चर्यजनक है।

सॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/ एसए) के लिए हर साल करीब 3000 वैकेंसी निकलती हैं। वर्ष 2018 में इन पदों के लिए 3730, 2019 में 3414, 20203181, 2021 3378 पदों पर वैकेंसी निकाली गई।

हालांकि साल 2022 में इन पदों पर काफी बड़ी संख्या में । वैकेंसी निकाली गई। यह संख्या 19,676 रही। डाक विभाग ने जवाब में बताया है कि एसएससी ने इन वैकेंसीज के लिए परिणाम जारी कर दिया है। आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। हालांकि इसके बावजूद ग्रुप सी में बड़ी संख्या में

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version