– बागोड़ा के मेडा निवासी है माधाराम सुथार, कुछ समय पहले लाछड़ी में बोरवेल से निकाला था बच्चे को
जालोर.देशी जुगाड़ी बॉस माधाराम सुथार की मदद अब राजस्थान आपदा प्रबंधन सहायता एवं सुरक्षा भी लेगी। माधाराम सुथार अब प्रदेश भर में एसडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा के जवानों को प्रशिक्षण देंगे। सांचौर तहसील के लाछड़ी गांव में खेत पर बने 90 फीट गहरे खुले बाेरवेल में गिरे 4 वर्षीय बालक काे जीवित निकालने के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाले माधाराम प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का आयोजन जिलों के कलेक्टर द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माधाराम सुथार संकाय अतिथि के रूप में आमंत्रित रहेंगे। इस संबंध में राजस्थान आपदा प्रबंधन सहायता एवं सुरक्षा ने अतिरिक्त महानिदेशक एसडीअारएफ, सभी जिला कलेक्टर, निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान काे आदेश जारी किया है।
माधाराम सुथार 2016 से अब तक चार बच्चों काे बाेरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल चुके। माधाराम का कहना है कि यह मेरा साैभाग्य है कि सरकार ने मुझे प्रशिक्षण देने के लिए चुना है। कमांडेंट एसडीआरएफ राजस्थान पंकज चाैधरी का कहना है कि सरकार के आदेश की पालना सुनिश्चत की जा रही है। पहला डेमाे 13 जुलाई काे जाेधपुर में रखा गया है। इसके बाद प्रदेश में प्रशिक्षण दिया जाएगा।