जालोर : शोभायात्रा में युवकों की हवाई फायरिंग, बच्चे डरते रहे लेकिन धड़ाधड़ फायर करते रहे, मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल, बागरा से सिवणा गाँव का मामला

जालोर.जिले के बागरा थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जोश में आकर टोपीदार बंदूकें हवा में लहराई तथा फायर किए। मामले का वीडियो थानाधिकारी तेजू सिंह के व्हाट्सएप पर पहुंचा तो उन्होंने तत्काल जांच कर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

 

बागरा थानाप्रभारी तेजूसिंह ने बताया कि बागरा थाना क्षेत्र के सिवणा गांव में भाद्राणी माता कुलदेवी के मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान का हैं। जिसमें सिवणा निवासी गोविन्द सिंह पुत्र मानसिंह राजपूत, महिपाल सिंह पुत्र गणपत सिंह राजपूत व महावीरिसंह पुत्र जीतसिंह राजपूत हवा में टोपीदार बंदूक लहराते नजर आए तथा फायरिंग की। जांच में सामने आया कि इनके नाम से कोई लाइसेंसशुदा बन्दूक नही है। पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।