– संभाग स्तर पर सम्मानित होने वालें 8 जनों का भी हुआ सम्मान
जालोर. जिले में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह कोविड गाईडलाइस के अनुरूप सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में परेड कमांडर शक्तिदान के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, होमगाड्र्स व मेघवाल समाज छात्रावास की टुकडिय़ों ने भाग लिया। पुलिस दल के कमांडर विशाल कुमार व शेरु खां, होमगार्डस के कमांडर नरेन्द्र बामणिया व मेघवाल समाज छात्रावास के कमांडर वागाराम मेघवाल थे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार वासु न राज्यपाल के संदेश को पढक़र सुनाया। राज्य में संचालित विकास योजनाओं एवं प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने समारोह में नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की बधाईयां देते हुए। कोरोना महामारी में जिले के नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने के लिए जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने स्टेडियम में गैर नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थानी नृत्य कला का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षक रानी सैन के दिशा-निर्देशन में व सुनिता व प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं के आत्मरक्षा सम्बन्धित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।वहीं अध्यापिका निशा कु_ी के निर्देशन में बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
यह रहे मौजूद
समारोह में नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उप सभापति अंबालाल व्यास, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एएसपी श्यामसिंह, एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, एसडीएम चंपालाल जीनगर, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, एडवोकेट नैनसिंह राजपुरोहित समेत मौजूद रहे।