– आहोर उपखंड के कंवला में 2 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली
जालोर. तीसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना फ्री जालोर में रविवार को 2 मरीज मिल गए हैं। आहोर उपखंड क्षेत्र के कंवला निवासी दो बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। प्रदेश के 32 जिलों में पहले से ही कोरोना के केस सामने आ चुके थे, लेकिन अब जालोर में भी मरीज मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में अब कोरोना केस हो चुके हैं। रविवार को करीब 1400 से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई थी, इसमें दो बालिकाएं पॉजिटिव आई हैं। यह दोनों बालिकाएं 15 व 16 वर्ष की हैं। मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सतर्क होते हुए दोनों को होम आईलोशन कर दिया हैं। दोनों बालिकाओं के सर्दी जुकाम होने पर कोरोना का सैंपल लिया गया था, जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल गई।
7 हजार के करीब अब तक हो चुकी हैं सैंपलिंग
प्रदेश में तीसरी लहर की दस्तक के बाद जालोर में सैंपलिग करनी शुरू कर दी थी। 1 जनवरी से लगातार मरीज मिलने के बाद प्रतिदिन 1 हजार के करीब सैपंलों की जांच की जा रही थी। अब तक करीब 7 हजार सैंपलों की जांच की गई थी। हालांकि रविवार की रिपोर्ट में यह दोनों पॉजिटिव आई हैं।
जालोर की ताजा खबर के लिए डाउनलोड करें…