Home देश आदिपुरुष फिल्म : क्या आपको लगता है कि देशवासी नासमझ हैं..? आदिपुरुष...

आदिपुरुष फिल्म : क्या आपको लगता है कि देशवासी नासमझ हैं..? आदिपुरुष टीम से नाराज हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट..!

Allahabad High Court got angry with Adipurush team
Allahabad High Court got angry with Adipurush team

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदिपुरुष फिल्म की टीम पर अपना गुस्सा जाहिर किया. क्या आपको लगता है देशवासी और युवा नासमझ हैं?

आदिपुरुष: आदिपुरुष बॉलीवुड निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमें प्रभास राम की भूमिका निभा रहे हैं और रामायण की कहानी है। रिलीज से पहले जिस फिल्म की यूनिट को रामायण बताया जा रहा था..रिलीज के बाद विवाद आने पर उन्होंने कहा कि ये रामायण नहीं है और वे इससे प्रेरणा लेकर आदिपुरुष बनाएंगे। मेकर्स ने जवाब दिया कि फिल्म के टाइटल से पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी. लेकिन इन जवाबों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई.

फिल्म से कुछ आपत्तिजनक संवाद हटाने की मांग वाली याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई की. उन्होंने सवाल उठाया कि सेंसर बोर्ड ने ऐसे संवाद वाली इस फिल्म को अनुमति कैसे दे दी। इस मामले में सबसे पहले सेंसर बोर्ड से गलती हुई. ऐसी बातचीत से वे आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते थे? अदालत ने इस बात पर अधीरता व्यक्त की कि आदिपुरुष के निदेशक मुकदमे में शामिल नहीं हुए।

साथ ही फिल्म के टाइटल से पहले ‘यह सिर्फ रामायण से प्रेरित फिल्म है’ वाली बात भी उठाई गई. अगर यह सीतारमलक्ष्मण, हनुमान, रावण और लंका को दिखाने वाली रामायण नहीं है.. तो क्या आपको लगता है कि देश की जनता और युवा नासमझ हैं? उसने पूछा। और देखते हैं कि फिल्म की टीम इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के कलेक्शन में भी भारी गिरावट आ रही है. 10 दिन भी हो जाएं तो 500 करोड़ जुटाना मुश्किल होगा। इसके चलते मेकर्स टिकट के दाम घटाकर दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version