– बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, एडीएम को ज्ञापन देकर सौंपा ज्ञापन
आहोर. क्षेत्र में शुरू में बजरी रॉयल्टी के विरोध में ग्रामीण आ गए। सोमवार को आहोर उपखंड क्षेत्र से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणांे ने एडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली कर रहे बजरी ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले बजरी रॉयल्टी की लीज शुरू हुई थी, लेकिन यहां पर निर्धारित दर से 1900 रूपए अधिक ठेकेदार वसूली कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि आगामी तीन दिनों तक प्रशासन इन पर कार्यवाही करते हुए पाबंद नहीं करते हैं तो बडी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट के आगे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
गुंडागर्दी का भी आरोप
हरजी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष करणसिंह थांवला ने बताया कि बजरी रॉयल्टी कर्मचारी करीब 15 बिना नबंर की गाडी लेकर क्षेत्र में आए हैं। यह यहां पर खुलेआम गाड़ियों में तलवार व अन्य हथियार लेकर घूमते रहते है, जिससे हर समय यहां पर वारदात का डर बना रहता। साथ ही यह बदमाश यहां पर चोरी की वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं।