मुन्ना भाई पकड़े : गिरफ्तार एवजी दाेनाें सरकारी स्कूल में है शिक्षक
जालोर/ राजसमंद. अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के परीक्षा सेंटर पर अपने भाई व साले की जगह परीक्षा देते 2 सरकारी शिक्षकों को राजसमंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों शिक्षक जालोर जिले के हैं। यह शिक्षक एवजी में परीक्षा दे रहे थे। एक अपने सगे साले व दूसरा शिक्षक भाई की जगह परीक्षा में बैठा था।
जानकारी के अनुसार जालोर के झाब थाना क्षेत्र के सैली निवासी सरकारी स्कूल में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षक मांगीलाल पुत्र छगनलाल अपने भाई के स्थान पर द्वारकेश महाविद्यालय में परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया। उसके भाई रीट अभ्यर्थी सुरेशकुमार पुत्र छगनलाल काे भी गिरफ्तार किया। दाेनाें भाइयाें के साथ तीन अन्य संग्दिध लाेगाें काे हिरासत में लेकर एक कार भी जब्त की है।
हाडेतर का शिक्षक साले की जगह दे रहा था परीक्षा
दूसरा शिक्षक जो हाडेतर सांचाेर स्कूल में कार्यरत है। थर्ड ग्रेड शिक्षक श्रवण कुमार पुत्र भैराराम विश्नाेई काे एसअारके काॅलेज में अपने साले के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप...
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore