– मूलतः जयपुर के चौमू निवासी है, पिता आहोर में थे राजकीय सेवा में
जालोर.संघ लोक सेवा आयोग, यानी UPSC ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 761 लोग चुने गए हैं। जालोर में पले-बढ़े कल्पेश शर्मा का भी ऑल इंडिया 73 वी रैंक से चयन हुआ। कल्पेश शर्मा मूलतः जयपुर के चौमू निवासी है। लेकिन इनके पिता आहोर में राजकीय सेवा में कार्यरत्त होने से बचपन से लेकर 12 वी तक कि पढ़ाई जालोर में ही हुई है।
नवोदय जसवंतपुरा के प्रथम विद्यार्थी, IAS बने
जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा के कल्पेश कुमार शर्मा प्रॉपर IAS बनने वाले पहले विद्यार्थी है। इन्होंने 2003 से 2010 में जनवि जसवंतपुरा में 6 से 12 तक पढ़ाई की।
हर खबर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करे मेरा जालोर ऐप…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore