– गुरुवार को भारतमाल प्रोजेक्ट के तहत बनी हवाई पट्टी का लोकार्पण, वायुसेना करेंगी अभ्यास भी
जालोर. बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर चितलवाना उपखंड क्षेत्र के सेसावा-अगड़ावा में बनी रक्षा एवं ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की पहली इमरजेंसी हवाई पट्टी का उद्घाटन 9 सितंबर (गुरुवार) को रक्षा मंत्री राजनाथसिंह, सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस इमरजेंसी हवाई पट्टी पर गुरुवार को कई फाइटर प्लेन का ट्रायल होगा। पाकिस्तान बॉर्डर से सटी देश की यह पहली हवाई पट्टी है। इस पर 33 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। एयरपोर्ट के अलावा पहली बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी किसी हवाई पट्टी पर ही उतरेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
हवाई पट्टी उद्घाटन कार्यक्रम की हर लाइव अपडेट देखने के लिए डाउनलोड करें मेरा जालोर ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jalore.merajalore
गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक साथ रवाना होंगे। उनका स्पेशल फ्लाईट सीधा अगड़वा में बनी पट्टी पर 10.55 मिनट पर लैंडिग करेगा। जिसके बाद करीब 12.30 बजे तक दोनों मंत्री की मौजूदगी में लोकार्पण व इमरजेंसी हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन एवं फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट देखेंगे। इस दौरान एसयू-30 एमकेआई एंड जगुआर फाइटर विमानों का फ्लाईपास्ट होगा। जिसके बाद दोनों मंत्री जैसलमेर के लिए रवाना हो जायेंगे।
3 किमी. लंबी हवाई पट्टी बनी, पाकिस्तान बॉर्डर से 40 किमी दूर
आपातकालीन हवाई पट्टी पर 9 सितंबर को करीब डेढ़ घंटे तक वायुसेना के बेड़े में शामिल कई लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ उतरेंगे और उड़ान भी भरेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथसिंह व सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों के ट्रायल के साक्षी बनेंगे। इस दौरान सुखोई एसयू-30, मिग और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ आपातकालीन हवाई पट्टी पर लैंडिंग करेंगे।